Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अनाज मंडी से हुई पिकअप चोरी का पुलिस ने किया खुलाशा

खबर -  पवन शर्मा 
पिकअप चोरी का आरोपी गिरफ्तार व पिकअप भी बरामद 
सूरजगढ़ । कस्बे के अनाज मंडी इलाके से करीब 21 दिन पूर्व हुई व्यापारी की पिकअप चोरी के मामले का खुलाशा करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पिकअप को भी बरामद कर लिया है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि अनाज मंडी के वार्ड चार से हुई पिकअप चोरी के मामले में पुलिस अनुसंधान में जुटी थी। इसी दौरान नीमकाथाना में पकडे गए चिड़ावा थाने के मालपुरा गांव के विनोद उर्फ़ लिलिया जाट का उक्त मामले में हाथ होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को सीकर जिले की फतेहपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। कमलेश चौधरी ने बताया की गिरफ्तार किये गए शातिर बदमाश विनोद जाट से कढाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने पिकअप चोरी की वारदात को कबूल किया। कमलेश चौधरी ने बताया की आरोपी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चुराई गई पिकअप को उसके मकान के पीछे खेत में कड़बी के पूलो के निचे से बरामद किया गया है। वही पुलिस ने आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

घर के बाहर से चुराई थी पिकअप 
चार मई को रात को अनाज मंडी के वार्ड चार के रामौतार गुप्ता के मकान के बाहर से अज्ञात चोर उसके रिश्तेदार की पिकअप चुरा कर फरार हो गए थे। जिसके संबंध चिड़ावा निवासी दिनेश महाजन ने पुलिस थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ पिकअप चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।