Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उदयपुरवाटी शहर में पानी की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी। कस्बे में सोमवार को वार्ड के लोगों ने पिछले एक साल से चल रही पेयजल की समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक अजय तसीड़ के नेतृत्व में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया गया। जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी पिछले 2 साल से वार्ड वासियों को आश्वासन देकर वापस भेज देते हैं। उदयपुरवाटी कस्बे के 25 वार्डों की समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया  जाएगा। वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग के द्वारा पानी के टैंकरों से की जा रही सप्लाई में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा है पार्षद अजय तसीड़ ने कहा है की भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता पर दबाव डालकर पानी डलवा रहा है।आम जनता पानी के लिए काफी परेशान हो रही है।पानी के टैंकरों पर निशुलक पानी के टैंकर के पोस्टर लगाने की मांग की है। वही छापोली ,पापड़ा से आए लोगों ने भी कहा है पिछले काफी समय से हेडपंप को उखाड़कर विधायक के कार्यकर्त्ता  निजी मोटर डालकर निजी उपयोग में ले रहे हैं। जो कि गलत है जलदाय विभाग के कर्मचारी अधिकारी भी मिलीभगत का आरोप लगाया। सार्वजनिक हैड़ पंप को उखाड़कर निजी मोटर लगा रखी है। जो किसी भी व्यक्ति को पानी नहीं भरने देते कोई भरता है तो झगड़ा करते हैं इसकी शिकायत जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दी गई अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इस से साफ जाहिर हो रहा है जलदाय विभाग की मिलीभगत है। ज्ञापन देने गए पार्षद अजय तसीड़ व सहायक अभियंता के बीच में कुछ देर तक तू तू मैं मैं भी चली जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को दो अलग-अलग जगहों से ज्ञापन दिया गया जलदाय विभाग अधिकारी से पानी के टैंकरों पर निशुलक पोस्टर लगवा कर।वार्ड में पानी के टैंकर लगाकर जल आपूर्ति करवाने की मांग की है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने आम आदमी की स्वतंत्रता पर भी अंगुली उठाते हुए कहा है ।आप देश की बात नहीं कर सकते आम आदमी का अधिकार आंदोलन किसी भी जगह व कहीं भी किया जा सकता है। अपनी मांगों को लेकर कहीं भी किया जा सकता है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में  पार्षद  अजय तसीड़, किसान नेता रामधन सैनी, ताराचंद सैनी,राम अवतार सैनी,रामधन कटारिया प्रमोद छापोली एसएफआई अध्यक्ष कैलाश तंवर सहित अनेक लोग मौजूद थे