खबर - जितेश सोनी
चूरू। जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा है कि वे आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान कर अधिकाधिक राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान (जन सुनवाई) शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में गर्मी के दृष्टिगत पेयजल एवं विधुत विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय कायम रखते हुए आमजन को पेयजल मुहैया कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विधुत, पेयजल , अतिक्रमण, साफ-सफाई सहित विभिन्न समस्याओं की सुनवाई कर समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर जिला कलक्टर ने विडियो कॉंन्फ्रेंस के जरिये सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि संबंधित बीएलओ द्वारा जिले में 15 मई से 20 जून तक स्थानीय स्तर पर घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन करें। उन्होेंने कहा कि बीएलओ की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए कि वे सत्यापन का कार्य सतर्कता से करें ताकि 27 सितम्बर को अंतिम रूप से वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जा सके। उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों से कहा कि जिले में स्वीप गतिविधियों का सुचारू संचालन, बूथों की स्थिति का भौतिक सत्यापन, बूथ परिवर्तन, बूथ व्यवस्था हेतु प्रशिक्षण, बूथ भवनों का पुनः सत्यापन करने के साथ ही प्राथमिकता के आधार पर राजकीय भवनों में ही बूथ/पोलिंग स्टेशन बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।