Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजस्थान राज्य विधुत निगम बगड़ के तकनीकी कर्मचारी लालचन्द सैनी हुए सेवानिवृत

खबर - अरुण मूंड 
बगड़ः बिजली निगम के तकनीकी कर्मचारी लालचन्द सैनी सोमवार को राजकीय सेवा से सेवानिवृत हुए है। श्री सैनी ने अधिकतर समय अपनी सेवायें बगड़ कस्बे में प्रदान की। कर्म के प्रति निष्ठा, कर्मठता, नियमितता जैसे गुण उनमें कूट-कूट कर भरे है। मिलनसार और हसमुख व्यक्तित्व के रूप में लालचन्द सैनी को जाना जाता है। उनकी सेवानिवृति पर विधुत विभाग विदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही उनके घर माखर में सेवानिवृति के अवसर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। आगन्तुक लोगो के लिए प्रीती भोज का आयोजन माखर में किया गया।