खबर - विकास कनवा
सीएचसी में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत का मामला
गुढागौड़जी:- प्रसव के बाद प्रसूता की मौत मामले में पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने का सिलसिला शुरू हो गया है। जनप्रतिनिधियों ने मृतका रंजीला देवी मेघवाल के घर पहुंचकर पति पिंटू मेघवाल को सहायता राशि सौंपी। प्रसूता की मौत के बाद हुए धरने में शामिल पूर्व चिकित्सा मंत्री व नवलगढ़ विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा की पहल पर जनप्रतिनिधियों की ओर से सहायता राशि देने का क्रम शुरू हो गया है। गुरूवार को विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा व समाजसेवी प्रेमप्रकाश सैनी शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे। पीड़ित परिवार को विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने 1लाख व समाजसेवी प्रेमप्रकाश सैनी ने 51 हजार रूपए की सहायता राशि भेंट की। साथ ही विधायक डाॅ. शर्मा ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य करण देव, नवलगढ़ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राठी मेघवाल, शिवपालसिह शेखावत, जुगलकिशोर शर्मा, जेपी महला, मनीष दाधीच, सुरेश गुर्जर आदि मौजूद थे।