खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः-...बिसाऊ मे इस्माईल तंवर के नेतृत्व मे आज से सभी सरकारी महकमो मे पक्षियो के लिए परिण्डे लगाने का शुभारंभ बिसाऊ थाना परिसर से किया गया। इस अवसर पर थानाधिकारी सोहनलाल वर्मा ने समाज सेवको के साथ थाना परिसर मे परिण्डे लगाये। इस्माईल तंवर ने बताया कि जटिया अस्पताल,जटिया स्कुल,बिजली बोड और उपतहसील परिसर मे भी परिण्डे लगाये जायेंगे । इस अवसर पर थानाधिकारी सोहनलाल वर्मा ने बताया कि पक्षियो के लिए इस लिए जरूरी होगया है कि इन्सान तो इधर उधर घुम फिर के अपनी प्यास बुझा लेता है मगर पक्षी किसको बताये कि मेरे को प्यास लग रही है इसलिए सभी से मेरा निवेदन है कि अपने घरो और उसके आस पास के क्षेत्र मे परिण्डे लगाये जिससे बजुबा पक्षियो को इस बरसती आग मे पिने के लिए पानी मिलजाये। इस अवसर पर इस्माईल तंवर,सिराज खान,रिऋी कुमार सोनी,मुजम्मिल खत्री,अब्दुल्ला कुरेषी,आसिफ तंवर,वसीम सयद एवं अन्य काफी लोग उपस्थित थे।