खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -खेतडी थाने के बिलवा गांव में रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है एक पिता ने ही अपने बेटे के पेट में ताबड़तोड़ तीन चाकू से वार कर दिए। जानकारी के अनुसार बिलवा के रहने वाले संजय कुमार के उसके ही पिता बलवीर गुर्जर ने आपस में कहासुनी के बाद बेटे के ही पेट में चाकू मार दिया। जिसको गंभीर अवस्था में खेतङी के अजीत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक मरीज खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में ही भर्ती रहा परिजन मरीज को जयपुर नहीं ले कर गए । घायल संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार रात्रि को वह कुई खोदकर मजदूरी से घर लौटा था। आते ही मां को खाना डालने के लिए कहा मां जब खाना डालने के लिए गई तो पिता ने चाकू लेकर उसके ऊपर वार करना शुरू कर दिया। और पेट में ताबड़तोड़ 3 बार किए फिर खुद फरार हो गया। इस पर जब 108 एंबुलेंस को सूचना मिली तो रात्रि करीब 10:00 बजे एंबुलेंस खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में घायल संजय को लेकर आई और अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले में शुक्रवार सुबह खेतड़ी पुलिस भी अस्पताल में पहुंची और पीड़ित का बयान लिया लेकिन पीड़ित ने इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।