खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। उपखंड मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में बुधवार शाम को मौशम ने पलटा खाया और तेज अंधड़ व उसके बाद आई बरसात से गर्मी से आमजन को राहत जरूर मिली। बुधवार शाम चार बाजे आई बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगो को राहत प्रदान की है। वही इस बरसात के बाद नालियों की सफाई के अभाव में कई गलियों में जल भराव भी देखा गया। पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा ने पालिका की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाये। पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा ने कहा की बाजार से फरट रोड पर जाने वाले मार्ग पर बनी नालियों की नियमित रूप से सफाई नहीं होने से फरट चौराहे के पास सड़क पर जल भराव होने से आमजन का रास्ता गुजरना मुश्किल हो गया है। गोदारा ने बताया की इस मार्ग पानी निकासी के कोई ठोस उपाय करने के लिए वो कई बार मामला उठा चुके है लेकिन पालिका प्रशासन इस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं कर पाया है। आगे बरसात का सीजन भी आने वाला है ऐसे में इससे पूर्व कोई ठोस प्रबंध नहीं किये तो आमलोगों का रहना भी दुश्वार हो जायेगा।