नवलगढ़ -सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा में आज 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का तथा उनके अभिभावकों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक बीरबल सिंह गोदारा ने 97.40 प्रतिशत प्राप्त कर सम्पूर्ण नवलगढ़ क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के होनहार छात्र राहुल कुमावत तथा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अन्य मेधावी विद्यार्थियों का उनके अभिभावकों के साथ सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रषासनिक अधिकारी नवीन राज गोदारा ने बताया कि मेहनत करने वाले छात्र हमेषा ही हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर लेते है वे अपने सपने अपनी मेहनत के बल पर पूरा कर लेते है। 12वीं विज्ञान का परिणाम इस प्रकार रहा-
90 प्रतिशत से अधिक 09
85 प्रतिशत से अधिक 27
80 प्रतिशत से अधिक 54
75 प्रतिशत से अधिक 87
70 प्रतिशत से अधिक 146
प्रथम श्रेणी 243 परिणाम 96.82 प्रतिशत
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हेमन्त दाधीच, सुरेन्द्र सिंह, वसीम खान, सुरेष कुमार, महेन्द्र जगरवाल, संदीप कुमार, विनोद जाखड़ व पवन कुमार राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कल्याण, रोहिताश , आशीष चाहर, संजीव जानू, मुकेष सीगड़ सहित समस्त स्टाफ सदस्य तथा अन्य अभिभावक राजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुमार, हरीराम सैनी, सुभाष मील, सरिता देवी व अन्य अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेष जांगिड़ ने किया।
90 प्रतिशत से अधिक 09
85 प्रतिशत से अधिक 27
80 प्रतिशत से अधिक 54
75 प्रतिशत से अधिक 87
70 प्रतिशत से अधिक 146
प्रथम श्रेणी 243 परिणाम 96.82 प्रतिशत
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हेमन्त दाधीच, सुरेन्द्र सिंह, वसीम खान, सुरेष कुमार, महेन्द्र जगरवाल, संदीप कुमार, विनोद जाखड़ व पवन कुमार राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कल्याण, रोहिताश , आशीष चाहर, संजीव जानू, मुकेष सीगड़ सहित समस्त स्टाफ सदस्य तथा अन्य अभिभावक राजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुमार, हरीराम सैनी, सुभाष मील, सरिता देवी व अन्य अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेष जांगिड़ ने किया।