खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे के कुआं काजीवाला पर सेवानिवृत्त समाजसेवी मंगलचंद सैनी ने बुधवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मंगल चंद सैनी ने कहा कभी हार तो कभी जीत चलती रहती है।लेकिन अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता में 2 दर्जन से अधिक टीमें शामिल होगी यह क्रिकेट प्रतियोगिता 7 दिन तक चलेगी। इस दौरान मंगलचंद सैनी ने कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान 4100 सो रुपए की नगद पुरस्कार देकर युवाओं को मोटिवेट किया। 3 वार्डों के लोगों से समस्याओं से हुए अवगत। सेवानिवृत्त तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने लोगों की समस्याएं सुनकर जलदाय के AEN,JEN से मिलने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि,सैनी समाज तहसील अध्यक्ष दौलत राम सैनी, मुकेश तंवर, रामकरण सैनी, समन्द्रर सिंह बडागांव, युवा नेता मुकेश सैनी, राकेश सैनी,राजेश सैनी नांगल, सुनील सैनी, सुभाष गुढ़ा, गोविंद सैनी ,धर्मपाल सैनी, राकेश सैनी, सुभाष सैनी ,राकेश मास्टर, सुशील गुढा़, आदि मौजूद थे