खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी - गुरुकुल नेशनल लाइब्रेरी में कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश सैनी के नेतृत्व में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता रमेश सैनी ने की । समारोह के मानद अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी, लाइब्रेरी की निदेशक सुरेंद्र कुमार तंवर, महावीर प्रसाद सैनी, मनोज कुमार सैनी, संतरा देवी थे । समारोह में क्षितिज मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुरवाटी के छात्र रितेश चावला 95:20 प्रतिशत अंक के साथ विज्ञान वर्ग में तहसील स्तर पर प्रथम व जिला स्तर पर पांचवा स्थान,गुढ़ा पब्लिक स्कूल गुढा गौड़जी के छात्र संदीप सैनी ने 94:40 प्रतिशत अंक व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुरवाटी की छात्रा मनीषा सैनी ने विज्ञान वर्ग में 79:80% अंक प्राप्त किए जाने पर इन प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान सम्मान समारोह में राम सिंह सैनी,सुनिल सैनी,कुलदीप कटारिया सहित कई युवा मौजूद थे।