खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -खिरोड़ की मस्जिद फातेमा एवं मीना मस्जिद में युवा नेता विक्रम सिंह जाखल की ओर से रोजा इफतार की दावत दी गई। जाखल के मुख्यातिथ्य में दी गई दावत के दौरान सभी ने अल्लाह तआला से देख में अमन चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर जाफर अली, ईशब व्यापारी, असगर चौहान, शाबीर चौहान, मकबूल, छोटू मिरासी, शकील चौहान, गफूर व्यापारी, असलम, आबीद, ताराचंद कुमावत, नरेंद्र सैन, मनोज कुमावत, सागर धाणंका, ओमप्रकाश स्वमी, रमेश भार्गव, सुरेंद्र मलोवा, सिराजुद्दीन, शंकर कल्याण, बाबूलाल, अनवर, सलीम, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।