Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सास का आरोप बहु ने गर्म पानी डाल कर की मारपीट

खबर - पवन शर्मा 
सास -बहु के बिच हुई आपसी नोकझोंक 
मारपीट में झुलसी सास की हालत हुई गंभीर 
सूरजगढ़  कस्बे के वार्ड 6 में बुधवार सुबह एक परिवार में हुए सास-बहु के झगड़े में मानवता को शमर्सार करने की वाली घटना सामने आई है। बकौल पीड़ित महिला बाला देवी मेघवाल के दौरान घटना के दौरान उसकी बहु मुकेश ने पहले तो उसके साथ साथ मारपीट की उसके बाद उस पर गर्म पानी उढेल दिया जिसमे वह झुलस कर घायल हो गई। जानकारी के अनुसार अनुसार वार्ड छह निवासी दुलीचंद मेघवाल व उसका पुत्र दलीप सुबह मजदूरी करने घर से बाहर गए थे। पीछे से घर में सास बाला देवी और बहु मुकेश मौजूद थी इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिस दौरान सास झुलस कर घायल हो गई। घटना के बाद बहु घर से बाहर चली गई। वही पीड़ित महिला का शोर सुनकर पडोसी मौके पर पहुंचे और महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दी। वही आगजनी में महिला के झुलसने की सुचना मिलने पर सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति के सतीश जांगिड़ मोके पर पहुंचे और झुलसने से घायल हुई महिला को इलाज के लिए समिति की एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सरकारी अस्पताल के चिकित्सको से महिला के झुलसने की सूचना मिलने पर एएसआई राजकुमार यादव भी मातहतों के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जाँच शुरू करते परिजनों से घटना की जानकारी ली। इधर महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एएसआई राजकुमार यादव ने बताया मामले के संबंध में परिजनों ने रिपोर्ट देते हुए किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई किये जाने से इनकार किया है। वही हादसे में झुलसी महिला अभी उपचाराधीन है उससे मिलकर उसके बयानों के बाद ही कुछ कहा जायेगा।