खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना पचेरी कस्बे के अंदर रविवार को बुहाना पचेरी रोड स्थित मैरिज गार्डन में सत्संग का आयोजन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता होशियार सिंह शिव सिंहपुरा ने की जिसके अंदर बुराइयों को छोड़ने के लिए कस्बे के आसपास के महिला व पुरुष ने भाग लिया सत्संग के अंदर समाज में फैली कुर्तियों के ऊपर विचार किया व कुरीतियों को समाज से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया