खबर - पवन शर्मा
एक युवक की मौत ,एक घायल
सूरजगढ़। चिड़ावा रोड पर हौंडा शोरूम के पास रविवार देर शाम को एक स्कार्पियो गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमे एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया की पन्नेसिंह पूरा गांव का विक्रम जाट अपने एक साथी के साथ चिड़ावा परीक्षा देकर वापस घर बाइक पर लोट रहा था इसी दौरान हौंडा शोरूम के पास एक स्कॉर्पियो चालक ने उनकी बाइक के टक्कर मार मौके से फरार हो गया। वही हादसे में घायल हुए विक्रम व एक अन्य को जीवन ज्योति रक्षा समिति के एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां से विक्रम को तो चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया वही हादसे में घायल हुए उसके साथी को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया।