खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़़ी नगर-क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही बजरी खनन करने वालों के खिलाफ प्रशासन, वन विभाग व पुलिस प्रशासन ने शनिवार को संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बजरी से भरे हुए चार ट्रेक्टर ट्रोली जब्त की। तहसीलदार बंशीधर योगी ने बताया कि मानोता कलां में न्याया आपके द्वार शिविर में शिकायत मिली थी कि मानोता नदी में अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। शनिवार सुबह प्रशासन, वन विभाग व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मानोता नदी व रास्ते से दो-दो बजरी से भरी हुई ट्रेक्टर ट्रोली व दो रास्ते से की। कार्यवाही को देख कर चालक ट्रेक्टर को छोड़ कर मौके से फरार हो गए।