Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घर में पहले रोटी बनते ही गाय को देनी चाहिए -स्वामी रामानुजाचार्य

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती खिरोड़ के सार्वजनिक चौक में स्थित शिव मंदिर मठ में चंद्रकला धर्मपत्नी स्वर्गीय महावीर प्रसाद दाधीच के सौजन्य में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन शनिवार को श्रद्धालुओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्वामी रामानुजाचार्य महाराज ने कहा है घर में गाय को रखने से घर पवित्र रहता है। मानव का पहला धर्म गाय की सेवा करना है। घर में पहले रोटी बनते ही गाय को देनी चाहिए। इस दौरान माखन चोर नटखट लीला सहित अनेक प्रसंगों को संगीत में भजनों के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया। श्रीमद्भागवत कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं ने  नटखट कृष्ण के संगीता पर झूम उठे और नृत्य किया। इस दौरान पवन दाधीच ,रमेश चंद्र, महेंद्र शर्मा, केसर देव शर्मा, विनोद अग्रवाल, मोहन लाल, शीशपाल कुमावत ,पूर्व सरपंच मेघ सिंह शेखावत, रमाकांत दाधीच ,सहित अनेक लोग मौजूद थे।