खबर - हर्ष स्वामी
वीरांगना संतरा देवी को दस दिनों में मिलेगा पानी
खेतड़ीनगर -गोठड़ा के अटल सेवा केंद्र में मंगलवार को रात्रि चौपालमें जिला कलेक्टर दिनेश यादव ग्रामीणों की समस्याओं रूबरू हुए। शिविर में ही कलेक्टर यादव ने विभागिय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर हीनिराकरण करवाया। जनसुनवाई में मुख्य रूप से पानी व सड़क की समस्या सामने आई। शिविर में विभागिय अधिकारियों ने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। शहीद धर्मपाल सैनी की वीरांगना संतरादेवी ने ज्ञापन दिया की चार साल से बराबर पानी की मांग कर रही हुं लेकिन जलदाय विभाग कुछ कार्यवाही नही कर रहे है, इसी प्रकार गोठड़ा के वार्ड पांच में भी पानी की समस्या सामने आई। इस पर कलेक्टर नेजलदाय विभाग के एईअन योगेंद्र मीणा को आड़े हाथोंलि या। उन्होंने शहीद वीरांगना के घर 10 दिन में सुचारूरूप से पा नी की सप्लाई करने के आदेश दिए। इसी प्रकार गोठड़ा सरपचं ममता अवाना ने केसीसी टाउनशिप के आवासीय कॉलोनी में कुंभाराम नहर केपानी की मांग की। सरपंच ने बताया कि टाउनशिप में करीब तीन हजार परिवार ऐसे है जो केसीसी प्रोजेक्ट में कार्य नही रकते लेकिन वहा रह रहे है, जहां पर पानी की सप्लाई तीन दिन से हो रहेी है अगर कुम्भाराम नहर का पानी आने से लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। इस पर जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि जल्द हीकॉलोनी यो में भी कुंभाराम नहर का पानी सप्लाई होनाशुरू हो जाएगा। उपस रपंच कृष्णकांत यादव ने कॉपर से नानूवाली बावड़ी तक बनी सड़क क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की तो मदनलाल सैनी ने थर्ड सेक्टर स्थित मकानों के सामने लगे हुए पिलर हटाने, बाबूलाल सैनी स्कूल के सामने सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग की इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा व पेंशन से वंचित लोगों ने भी नामजुड़वाने का आग् रह किया। शिविर में एडीएम मुनीरामबागड़िया, एसडीएम संजयकुमार वासु, प्रधान मनीषागुर्जर, सीओ जेपी बुनकर, जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी, बीडीओ शशीबाला, तहसीलदार बंशीधर योगी, बीसीएमओ डा. छोटेलाल गुर्जर, सामाजिक न्याय अधिकर्ता पवनकुमार पुनियां, पीएचढभ् एचसी सीएल जाटव, ग्राम सेवक दलीपसिंह, समाज सेवी बबलू अवाना सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।