Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रमदान कर, पक्षियो के लिये परिण्डे में की पानी व्यवस्था

नवलगढ -कस्बे के स्थानीय नागरिको के द्वारा रविवार को पुलिस थाने के पास स्थित मुक्तिधाम में श्रमदान किया गया। श्रमदान के बाद लोगो की ओर से पक्षियों के लिये परिण्डों में पानी की व्यवस्था की गई व पेड़ पौधों में पानी डालकर पेड़ पौधा व मुक्तिधाम में श्रमदान किया गया। इस अवसर पर वासुदेव मण्डावावाला,मुरली मनोहर चोबदार, संजय रूथंला,ओमप्रकाश कुमावत, पंकज बासोतिया,रामलाल कुमावत व अजितसिंह आदि लोगों ने श्रमदान किया। नागरिकों से अपील की गई है कि हर रविवार को सवा पाॅंच बजे से मुक्तिधाम में श्रमदान में भाग लेने की कृपा करे। श्रमदान पिछले तीन वर्षों से लगातार चला आ रहा है।