पूजा अर्चना के साथ मे हुआ अस्पताल का शुभारंभ
केक काटकर मनाया अस्पताल का शुभारम्भ समारोह
नवलगढ़ -कस्बे के रोडवेज बस डिपो के पास आज सोमवार को श्री हरि हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेन्टर का विधिवत पूजा अर्चना के साथ मे शुभारम्भ हुआ। युवा नेता व समाजसेवी विक्रम सिंह जाखल ने फीता काटकर किया । वही उपस्थित लोगों की ओर केक काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया गया । शुभारम्भ समारोह के दौरान युवा नेता विक्रमसिंह जाखल,झुन्झुनू डाकघर अधीक्षक के एल सैनी ,नगरपालिका चैयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी,समाजसेवी कैलाश चोटिया, भाजपा के युवा नेता रवि सैनी,भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल,श्री बालाजी होटल के संचालक सुभाष सैनी, डॉ दयाशंकर जांगिड़,डॉ गणेश गुप्ता, डॉ अमित उपाध्याय, डॉ रमाकांत टिबडा, डॉ एम एल मोखरिया,विजय धूत,देवकी नन्दन खत्री,हरिराम सैनी,पंकज सैनी,रेशमी सैनी,ओमप्रकाश सैनी सहित सैंकड़ो की संख्या में पुरुष व महिलाओं ने शुभारम्भ समारोह में भाग लिया। हॉस्पिटल संचालक डॉ राजेश सैनी ने बताया कि श्री हरि हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेन्टर में लोगो को फ्रेकचर का ईलाज, स्पाईन सर्जरी,स्पोर्ट्स इंजुरी, जोड़ प्रत्यारोपण,जनरल सजर्री एम लेप्रोस्कोपी सर्जरी,अपेंडिक्स,हर्निया,पित की थैली, बच्चेदानी एव पेट के सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी, चर्म रोग एव कॉस्मेटिक, नाक,कान,गले की सर्जरी,यूरोलॉजी व मनोरोग विशेषज्ञ चिकित्सक की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । हरिराम सैनी ने कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगो का आभार जताया ।