Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धार्मिक स्थान किरोड़ी धाम में छाया गंदगी का आलम

खबर - विकास कनवा 
आवारा पशु मल मूत्र करने से कुंडों का पानी देने लगा बदबू...श्रद्धालु परेशान.
उदयपुवाटी कस्बे के निकटवर्ती गांव धार्मिक स्थान किरोड़ी धाम में शिवलिंग का प्राचीन मंदिर है। यहां पर तीन पवित्र स्नान करने के लिए कुंड है। धार्मिक स्थान किरोड़ी धाम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का दिन भर ताता लगा रहता है। कुंड पर आवारा पशु एवं स्थानीय लोगों के पशु के मल मूत्र करने से किरोड़ी धाम में कुंडों   में चला जाता है। जिससे पवित्र कुंड का पानी पशुओं के मल मूत्र से बदबू देने लग जाता है। आने वाले श्रद्धालु स्नान नहीं कर सकते। एक तरफ का सरकार जोर-शोर से स्वस्थ भारत अभियान का प्रचार कर रही है वही प्राचीन धार्मिक स्थान किरोड़ी कुंड पर गंदगी का आलम छाया हुआ है। स्वस्थ अभियान की हवा निकलती नजर आ रही है अभियान के फेल होने के चलते जगह-जगह गंदगी का आलम नजर आ रहा है। गंगा माई मंदिर किरोड़ी धाम के पुजारी ने प्रशासन को पिछले 2 साल से लगातार समस्या के बारे में अवगत करवा रहा है लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी।