खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - कस्बे के चुना चौक स्थित श्याम गेस्ट हाउस में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सतीश गजराज रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा शक्ति सम्मेलन के संयोजक नरेश गुर्जर तथा जिला महामंत्री विधानसभा सह संयोजक डॉक्टर पारस वर्मा ने की बैठक में युवा मोर्चा की तरफ से 13 मई को दीनबंधु टॉकीज खेतड़ी नगर में युवा शक्ति संगम सम्मेलन आयोजन करने का निर्णय लिया। डॉ पारस वर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि 13 मई को ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पोकरण में परमाणु परीक्षण किया था झुंझुनू युवा मोर्चा की टीम पोकरण से ही परमाणु परीक्षण की मिट्टी ले कर आई हो। और युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन 13 मई को करेगी जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ता को आना होगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 13 मई को होने वाले युवा शक्ति सम्मेलन में खेतड़ी के पांचों मंडल अध्यक्ष की प्रत्येक पंचायत से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे। हर गांव हर ढाणी से छोटे से छोटे कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे और अपनी को भी उपयोगिता दर्ज करवाएं साथ ही जिला अध्यक्ष ने नगर पालिका तथा पंचायत स्तर पर युवा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी । इस मौके पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र जलंधरा, नगर मंडल जिले सिंह ,प्रवीण कुमार जसरापुर मंडल पवन खटाना, जितेंद्र कुमावत ,मोहम्मद कामरान ,प्रशांत शाहरुख खान शंकर गुर्जर आशीष, रमेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।