खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। कस्बे के अंबेडकर भवन में सामाजिक एकता मंच की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता मोतीलाल डिग्रवाल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष सीताराम पंवार ने कहा कि मंच अजा/जजा हितों एव उनके हक सम्मान के लिए संघर्ष करता रहेगा।सीताराम पंवार ने कहा देश की आजादी के सात दशक बाद भी अजा/जजा पर जुल्म, अत्याचार हो रहे है। उन्होंने कहा अजा/जजा वर्ग को संगठित कर उनके हक सम्मान के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने आन्दोलन की रणनीति तैयार करते हुए कार्यकर्ताओ से कहा शिक्षा वह साधन है जिससे समाज आगे बढेगा। हमे बच्चों की शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर देना होगा।सबसे पहले हमे अजा/जजा के छात्र हितों की सुरक्षा के लिऐ आन्दोलन करना होगा। समाज कल्याण के अम्बेडकर छात्रावास को मिलने वाला बजट बढाने , छात्रवृत्ति बढाने, व दाखिले के समय छात्रवृत्ति मिले ताकि गरीब परिवार के बच्चों की पढाई निरन्तर जारी रहे। मंच छात्र हितों के आन्दोलन की शुरुआत हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्कूल सत्र के प्रारम्भ मे 24 जून को हजारों हस्ताक्षरो का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को देकर करेगा। इसके अलावा बैठक में मंच ने सर्व सहमती से प्रस्ताव पारित किया जो विधार्थी राजकीय विधालय में पढकर 80 प्रतिशत अंक लायेगा मंच उसे सम्मानित कर प्रोत्साहित करेगा ताकि सरकारी विधालयो में विधार्थियों का नामांकन बढ़ सके। कार्यक्रम को मंच के सचिव ओमप्रकाश सेवदा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बनवारीलाल गर्वा, प्रहलाद पंवार, लक्ष्मण रैगर, शेरसिंह चाहिल , हरिसिंह पंवार सहित अनेकों संगठन के कार्य कर्ता उपस्थित थे।