Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उदयपुरवाटी ब्लॉक में टॉपर रहने वाले छात्र छात्राओं का किया सम्मान

खबर - विकास कनवा 

उदयपुरवाटी कस्बे के क्षितिज मेमोरियल पब्लिक स्कूल के साइंस एवं वाणिज्य वर्ग में सौ प्रतिशत रिजल्ट देने पर  उदयपुरवाटी ब्लॉक के टॉपर पर छात्राओं का स्कूल स्टाफ के द्वारा स्कूल के प्रांगण से माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।स्कूल परिसर में सभी अभिभावको एवं पधारे लोगों को मिठाई बांटकर खुशी मनाई। स्कूल प्रांगण से उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए  DJ पर नाचते गाते जुलूस निकालकर  जगह-जगह टॉपर छात्राओं का स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूल के निर्देशक रमेश सैनी ने कहा है मेहनत करने वाले कभी पढ़ाई में पीछे नहीं रहते। और यह इनकी मेहनत का फल है आगे भी अपनी सफलता को छूते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। इस दौरान स्कूल सचिव सुनीता सैनी विद्यालय के स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया, किशन लाल कुमावत ,छगन लाल वर्मा ,दीपेंद्र सिंह ,सुनील ढेनवाल बृजेश वर्मा सैनी, अशोक असवाल ,रघुवीर सिंह चावला ,पार्वती ,रेखा चावला, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, सीकर मिलन रेस्टोरेंट पुनीत सैनी, राम सिंह ,किशोर सिंह, सज्जन सिंह ,राम अवतार सैनी, शिशराम आदि लोग उपस्थित थे।