खबर - अरुण मूंड
झुंझुनूं। हज के मुकद्दसर सफर पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के महिलाएं-पुरुष रवाना हुए। जिन्हें फ्लाइट में बैठाने के लिए परिजन उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हुए। जिससे पहले उनको जिला परिषद सदस्य तथा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने रोड नंबर तीन वार्ड नंबर 21 से सवाना किया। उन्होंने खुद सभी से आशीर्वाद लिया और फिर उन्हें फूलमाला देकर रवाना किया। हज पर जाने वालों में अलहमदो पत्नी नब्बू खां खोखर, शबिया पत्नी असगर खां गोविंदपुरा अखाण, जरीना पत्नी रहमान खां नवलगढ़, समीना पत्नी महमूद अली पहाडिय़ान झुंझुनूं, जाकिर हुसैन पुत्र नब्बू खां खोखर, रूखसार पुत्र युनूस अली खोखर, असगर खां पुत्र इस्माइल खां अखाण गोविंदपुरा शामिल थे। वहीं इस मौके पर रिटायर्ड फौजी
हवलदार युनूस अली खोखर, मो. शफीक पहाडिय़ान, अनवर खां, मुमताज पहाडिय़ान, इब्राहिम खां भाटी, उम्मेद कुरैशी, बिलाल, साजिद, अनवर खोखर, जहांगीर गहलोत, मुराद भाटी, महमूद पहाडिय़ान, नत्थु बडग़ुर्जर, बाबू भाई अली हसन व राजू सब्जीफरोश आदि मौजूद थे। इससे पहले सुंडा का भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर सम्मान किया। सुंडा ने इस मौके पर कहा कि चौहान दंपत्ति इस सफर पर जाकर क्षेत्र के अमन, चैन और खुशहाली की कामना करेंगे। तो यह पुण्य का काम वे अपने और अपने परिवार नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए करेंगे।