Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देरवाला मे सुण्डा ने क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर बाटे पुरस्कार

खबर - अरुण मूंड 
झुंझुनू -जिला परिषद सदस्य और ब्लोक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने समीपवर्ती देरवाला गांव की गोगाजी मेडी पर नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर विजेता उपविजेता आदि को पुरस्कार बाटे जिसमे विजेता विजय नाई का बास की टीम उपविजेता गहलोत क्लब की टीम रही जिस मे मैंने आफ द सिरिंज मुकेश बेस्ट अम्पायर अवार्ड संदीप व नरेन्द्र को वेस्ट स्कोरिंग अवार्ड आर्यन मीणा बेस्ट बालिगं अवार्ड मुकेश हर्षवाल को दिया इस मौके पर सुण्डा ने कहा कि हार जीत दोनों ही सिख देती है जीत ने वाले को अपनी जीत बरकरार रखने की कोशिश करनी चाहिए तो हारने वाले को अपनी कमियों को दुर करनी चाहिए
इस मौके पर आयोजनकर्ता विकास इनद्राज तसलीमा बन्टी गहलोत आदि ने सभी सभी अतिथियों व ग्रामीणों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया व धन्यवाद दिया