खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना. स्वीफ्ट डिजायर ने मारी बाईक को टक्कर हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार सांय सिंघाना निवासी जसवंत सिंह अपनी पत्नि श्यामा देवी के साथ बाईक पर सवार होकर बनवास की तरफ से सिंघाना आ रहा था तभी स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी ने बाईक को टक्कर मार दी जिससे श्यामा देवी घायल हो गई। घायलावस्था में श्यामा देवी को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में डॉक्टरों ने झुंझुनूं रैफर कर दिया।