Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिसाऊ थाने के सब से पुराने हेडकांस्टेबल को दी विदाई

खबर - मनोज मिश्रा
डा.वेदप्रकाश  व नरेश  कि राम व लक्ष्मण कि जोडी थी
बिसाऊः-...बिसाऊ मे चौकी  से लेकर थाने तक 9 वर्ष पाॅच दिन का सफर तय  करने के बाद हैडकास्टेबल नरेश  कुमार कर चूरू एस.पी.आॅफ मे स्थानान्तरण हो जाने पर कस्बे के सब से पुराने जटिया अस्पताल के प्रभारी डाॅ.वेदप्रकाश  शर्मा  ने आज थाने मे पहुॅच कर नरेश  कुमार को विदाई दी। इस अवसर पर डा.शर्मा  ने नरेश कुमार को शाल व मालयार्पण कर प्रतिक चिन्ह भेंट किया डा.वेदप्रकास  ने हा कि एसे कर्मचारी है जो बिसाऊ थाने मे रहते हुए कभी लोगो को ऐसा  महसूस नही होने दिया कि नरेश  एक सिपाही  है केवल एक भाई कि तरह से पुरे कस्बे वासियो एवं आस पास के क्षेत्र के लोगो का दिल जितने वाले है हमारे को ख़ुशी  है कि ऐसे व्यक्ति सभी महकमो मे हो और इनसे सिख ले जिससे सरकार की भी साख बढती है और यहा के सभी कर्मचारी इनसे सीखे और इनका सहयोग प्राप्त करे मै इनके सुखद स्वास्थ कि काॅमना करता हुै। थानाधिकरी सोहनलाल वर्मा ने कहा कि मैरे लाडले छोटे भाई नरेश  कुमार कि विदाई एक महत्व रखता हे बिसाऊ के लोग इनको एक बिसाऊ काही निवासी मानते है हम तो रविवार को विदाई देगे जिस दिन हमारे सभी अधिकारी गण एवं बिसाऊ के गणमान्य लोग उपस्थित होगे डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा  और नरेश  कुमार कि जोडी राम व लक्ष्मण कि तरह रही है मै चाहता हुॅ कि यहा अपनी छवी बनाई है वेसेही चूरू मे भी अपनी छवी बानाये यह मेरा आशीर्वद  है।