Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्रामीणों इलाको में बिजली कटौती का मुद्दा रहा छाया

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़  पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रधान शुभाष पूनिया ने की। बैठक की शुरुआत विकास अधिकारी शुभकरण राहड़ ने गत बैठक की पुष्टी के साथ की। बैठक में सरपंच फोरम के अध्यक्ष बेरला सरपंच वीरसिंह खरडिया और कुलोठ कलां सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार धोलिया ने विधुत विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा की सरकार ने ग्रामीण इलाको में भी 24 घंटे विधुत सप्लाई के निर्देश दिए है इसके बावजूद भी विधुत विभाग द्वारा गांवो में विधुत कटौती से ग्रामीण परेशान है। इस भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं वही बिजली कटौती की वजह से पेयजल संकट भी गहरा जाता है पढ़ने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही विधुत विभाग का ऐसा ही रवैया रहा तो हमें गांवो से पलायन करना पड़ेगा।  इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने अतिक्रमण को हटाए जाने के मामले में प्रशासन की ढिलाई और पुलिस द्वारा नहीं मिलने की बात कही। अडुका सरपंच मोहनलाल शर्मा ने पटवारी को महीने में दो या तीन बार मुख्यालय पर बैठने के लिए पाबंद करने की बात कही। इसके अलावा भी बैठक में पेयजल ,शिक्षा ,चिकित्सा सहित अन्य मुद्दे भी उठाये गए।