Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जनता ने भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है-डाॅ. राजकुमार शर्मा

खबर - विकास कनवा 
आपका विधायक आपके गाँव अभियान के तहत जाखल में जनसुनवाई
जाखल:- आपका विधायक आपके गाँव अभियान के तीसरे चरण के तहत जाखल ग्राम पंचायत में जनसुनवाई शिविर लगा। विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने जाखल के ग्रामीणों के बीच बैठकर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान विधायक डाॅ. शर्मा ने गांव के लोगों से आम समस्याओं पर चर्चा की। जाखल पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसुनवाई शिविर में पूर्व सरपंच मनोज मूण्ड ने ग्राम पंचायत क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के कुशासन से पूरी तरह त्रस्त है। जनता ने भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने प्रदेश को समृद्ध बनाया, लेकिन भाजपा सरकार देश की मूलभूत समस्याओं की बजाय अराजकता का माहौल बनाने में लगी हुई है। इससे पहले सैकड़ों लोगों ने विधायक का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर कारी पूर्व सरपंच मोहनलाल धायल, पूर्व सरपंच आजादसिंह शेखावत, सुरेश गुप्ता, राजेश कटारिया, मोहम्मद हनीफ, विक्रमसिंह शेखावत, जावेद खान, रामलाल माहिच, श्रवणसिंह, मोहम्मद कबीर,  रामलाल, दिलीप जांगिड़, शफी मोहम्मद, राजू जाखल, मो. हमीद, लीलाधर कुमावत, हरिराम सोनी महेंद्रसिंह, योगेश खेदड़, दातारसिंह शेखावत, घनश्याम जांगिड़, रविंद्र कुमावत, मंदीपसिंह शेखावत, ओमप्रकाश सोनी, मक्खनलाल जांगिड़ आदि लोग मौजूद थे। अभियान के तीसरे चरण में तीसरे दिन बुधवार विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा जेजूसर ग्राम पंचायत में जनसुनवाई करेंगे।