Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बेजुबान पक्षियों की सेवा है पुण्य का कार्य :- थानाधिकारी चौधरी

खबर - विकास कनवा 
सूरजगढ़ - बेजुबान पशुओ व पक्षियों की सेवा ईश्वर सेवा है ,जिस प्रकार भक्ति के जरिये ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है उसी प्रकार बेजुबान की सेवा करने से भी ईश्वर की प्राप्ति होती है उक्त कथन थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने युवा प्रकोष्ठ की ओर से पुराने बस स्टैंड पर पक्षियों के लिए  परिंडे लगाओ अभियान के आगाज के दौरान कहे। थानाधिकारी ने कहा की मूक पक्षियों की सेवा सही मायनो में ईश्वर की ही सेवा है। इस मौके पर वरिष्ठ व्यवसायी सजन अग्रवाल ,प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ,अशोक जांगिड़ ,सुनील पालीवाल ,कपिल शर्मा ,विनय पाण्डे ,मनीष गुरु ,मोहित जोशी , बलकेश चोटिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।