खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ -थाना इलाके के बांझड़ोली गांव में एक मकान से अज्ञात चोर हजारो रूपये की नगदी व आभूषण चुरा कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ने बांझड़ोली गांव के श्याम सुंदर जाट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने परिजनों के साथ अपने घर पर सोया हुआ था इसी दौरान देर रात्री को अज्ञात चोर उसके मकान के पीछे खिड़की तोड़कर कमरे के अंदर घुसे और संदूक व अलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखे आभूषण व नगदी चुराकर फरार हो गए। वही चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।