खबर- विकास कनवा
संत वाणी कलाकार सांवर मल सैनी को सुनने उमड़े गांव।
मोरिंडा धाम में रंगा-रंग भजनों की प्रस्तुति से झुम उठे श्रद्धालु।
चंवरा। चंवरा किशोरपुरा के मोरिंडा धाम स्थित पलटुदास अखाड़े के पंचमुखी हनुमान मंदिर में गंगा दशहरा के मेले की पूर्व संध्या बुधवार को विशाल भजन संध्या आयोजित हुई। भजन संध्या में पूलासर हनुमानगढ़ के प्रसिद्ध संतवाणी के कलाकार सांवरमल सैनी एन्ड पार्टी ने रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी। रात भर चले इस भव्य शानदार जागरण में एक-एक भजनों की प्रस्तुति पर दर्शकों व श्रोताओं ने तालियां तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जमकर ठुमके लगाए। महिला श्रद्धालुओं ने भी रंगारंग एक से बढ़कर एक भजनों पर जमकर जयकारों के साथ इस आयोजन का लुफ्त उठाया भजन संध्या में पापड़ा, पचलंगी, बागोली, मणकसास, मंडावरा, बाबई, काकरिया, पदेवा, दीपपूरा, ककराना, मैनपुरा, गुढ़ा, सिगनोर, गया, हिरवाना, गुडा़, पौंख, नेवरी, चांवरा किशोरपुरा के अलावा भी कई गांवों के हजारों श्रद्धालु भक्तों ने जागरण में हिस्सा लिया। भजन संध्या में भजन मंडली के द्वारा रंगारंग भजनों पर लोगों ने बढ़ चढ़कर इनाम बुलवाए श्रद्धालु धार्मिक भजनों की प्रस्तुति से ऐसे प्रभावित हुएं कि रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 4:30 बजे तक एक टक जमे रहे रात्रि भजन संध्या में। रात्रि भजन संध्या में अजीत चौधरी पापड़ा, रामनिवास हौसला धाम, जगदीश आनंद जी महाराज, सुंदर नाथ जी महाराज, रामशरण दास जी महाराज, लक्ष्मण दास जी महाराज, उमराव गुर्जर नेवरी, प्रकाश मीणा गुडा़, पूर्व प्रधान भगवानाराम, सैनी केसरदेव सैनी उदयपुरवाटी, उद्योगपति प्रेम प्रकाश सैनी सीकर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विश्वेश्वर सैनी, रघुवीर सैनी दयालकाली, डॉक्टर सांवरमल सैनी, रामअवतार ठेकेदार, राधेश्याम सैनी, राधेश्याम कुमावत, गिरधारी लाल कुमावत, मालीराम कुमावत, सुरेश मीणा किशोरपुरा, पूर्व सरपंच विमला मीणा किशोरपुरा, छाजूराम सैनी, सीताराम सैनी, रामनिवास सैनी, भागीरथ मल सैनी, मदन लाल सैनी, मनोज सैनी, जगदीश शर्मा, उदय सिंह सैनी, पंकज मीणा, कौशल शर्मा किशोरपुरा, हनुमान गुर्जर शीभू दयाल, संत बनवारी दास महाराज, मुन्नी देवी, माया खादरा, कमला देवी, विमला देवी, सुमितदेवी, चंदा देवी, गीता देवी, सुमन देवी, राजकुमार सैनी कलाकार सहित हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।
भजन संध्या में इन्होंने बुलाया सहयोग:-21 हजार रुपए मिलन होटल के संचालक एवं प्रदेश कांग्रेस उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री प्रेम प्रकाश सैनी, 21 हजार रुपए रघुवीर सैनी दयालकावाली जगदंबा स्टोन वाले, 21 हजार डॉक्टर सांवरमल सैनी, 11 हजार मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, 11 हजार पूर्व प्रधान एवं मजदूर किसान कांग्रेस पार्टी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भगवानाराम सैनी, 11 हजार कांग्रेस नेता मीनू सैनी एवं डीओ केसर देव सैनी, 11 हजार कांग्रेस नेता के के सैनी, 11 हजार जगदीश प्रसाद शर्मा घाटीपुरा, 8100 रूपये अर्जुन सैनी ठेकेदार चंवरा,7100 रूपये रोहिताश सैनी प्याज व्यापारि डेरियावाली,5100 रूपये सुभाष कुमावत किशोरपुरा,5100 रूपरेखा राधेश्याम सैनी बसवाले सहित सेकडी़ लोगों ने बढ़-चढकर इनाम बुलवाया।
इनका हूआ सम्मान
भजन संध्या के भव्य कार्यक्रम में सीकर मिलन होटल के संचालक एवं उद्योग प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रेम प्रकाश सैनी, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, केसर देव सैनी उदयपुरवाटी, रघुवीर सैनी जगदंबा स्टोन किशोरपुरा, डॉक्टर सांवरमल सैनी, रोहिताश सैनी डेयरीवाला, पंडित जगदीश शर्मा पटवारी, विश्वेश्वर सैनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, रामनिवास सैनी, राधेश्याम कुमावत, छाजूराम सैनी, रामअवतार ठेकेदार सहित चामुंडा आश्रम के महंत जगदीशनंद महाराज, राधा चरण दास महाराज, मोरिंडा धाम के महंत बनवारी दास, सुंदर दास महाराज, मदन सैनी खादरा, भागीरथ सैनी, सीताराम सैनी, मदन गांववाली, हनुमान गुर्जर, महेश सैनी, मालीराम कुमावत,श्याम लाल सैनी, मक्खन लाल स्वामी सिंगनोर, राधेश्याम सैनी बस वाले, सुभाष कुमावत, प्रकाश गुड़ा सहित पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के सभी सहयोग करने वालो का सम्मान किया गया।