खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। थाना इलाके के जाखोद पंचायत के कुशलपुरा गांव के पास शनिवार दोपहर को हुए सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़ व सजन वर्मा ने बताया की दोपहर बारह बजे के करीब कुशलपुरा गांव के पास दो बाइको के बिच भिड़ंत की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो वहां बलौदा गांव का संदीप जाट ,उरिका गांव के प्रदीप और राहुल घायल अवस्था में सड़क पर मिले थे जिन्हे समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।