Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घर के बाहर खड़ी पिकअप चुरा फरार हुए अज्ञात चोर

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़। बीती रात कस्बे की अनाज मंडी के एक व्यापारी के घर के बाहर से अज्ञात चोर उनकी पिकअप गाडी को चुरा कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मंडी के वार्ड चार के व्यापारी रामौतार गुप्ता के दामाद अनिल कुमार की गाडी को उसका चालक सुरेंद्र शुक्रवार शाम को उनके घर के बाहर खड़ी कर अपने घर चला गया था शनिवार सुबह वह घर आया तो उसे गाडी वहां से गायब मिली। चालक ने घटना की जानकारी रामौतार गुप्ता व अन्य परिजनों को दी जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस थाने में घटना की जानकारी दी। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले जिसमे दो नकाबपोश बदमाश उधर से गुजर रहे है जिनकी गतिविधि देख वही चोर समझे जा सकते है। घटना के संबंध में दिनेश कुमार ने अज्ञात चोरो के खिलाफ पिकअप गाडी चोरी का मामला दर्ज कराया है। 

चोरो की जल्द गिरफ्तारी की मांग 
अनाज मंडी में व्यापारी के यहां हुई वाहन चोरी के बाद व्यापारियों में भय नजर आने लगा है। भयग्रस्त व्यापारियों ने खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष श्रीकिशन बिलोटिया के नेतृत्व में चोरों की जल्द गिरफ्तारी व वाहन बरामदगी की मांग को लेकर देर शाम थानाधिकारी कमलेश चौधरी से मुलाकात की। व्यापारियों ने थानाधिकारी कमलेश चौधरी से मुलाकात करते हुए उन्हें शिघ्र ही चोरो को गिरफ्तार करने की मांग की। थानाधिकारी कमेलश चौधरी ने व्यापारियों को आश्वश्त करते हुए बताया की चोरी की सूचना के बाद पुलिस सुबह से ही जिले के सभी थानों और पडोसी राज्य हरियाणा के सीमावर्ती थानों में भी घटना की जानकारी भेज चुकी है और उम्मीद है कि शिघ्र ही आपसी सहयोग के बाद मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस मौके पर मंत्री बृजलाल गाड़ोदिया ,सीताराम जिंदल ,सुरेश बासिया ,रोहिताश पूनिया ,रामौतार गुप्ता ,मनोज जिंदल ,विजय सिंघानिया ,विनोद गोयल ,रवि सुद्राणिया सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।