Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ईसीबी कार्मिकों का अनोखा प्रदर्शन

बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)।  पानी के टब में बैठे और हाथ में छाता लिये अद्र्वनग्न युवकों की ओर से जिला कल क्टर कार्यालय के सामने किया गया प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया। ईसीबी बेरोजगार संघर्ष समिति के बैनर तले  ईसीबी से निष्कासित कर्मचारियों की ओर से किये गये इस प्रदर्शन में आन्दोलनकारी पुन:नियुक्ति की मांग कर रहे थे।  प्रदर्शनकारियो ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष जताया कि पिछले 96  दिनों से ईसीबी के निष्काषित कार्मिक आन्दोलनरत है और न तो जिला प्रशासन और न ही राज्य सरकार हमारी मांग क ी ओर ध्यान दे रही है। इस चिल्लाती धूप में आन्दोलनकारी जिला कलक्ट्रेट के सामने बैठे है और प्रशासनिक अधिक ारियों का दिल भी नहीं पसीज रहा है। समिति के उपाध्यक्ष बजरंग लाल व्यास ने बताया कि  ईसीबी कार्मिक अपनी  मांग को लेकर आन्दोलनरत है,किन्तु सरकार व प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया है। मुख्यमंत्री रोजगार देने की बात क रती है,परन्तु जो लंबे समय से ईसीबी में लगे हुए थे,उनको आर्थिक मंदी का बहाना बनाकर जबरन निकालने वालों क ो पदस्थापित करने पर कोई फैसला नहीं ले रही है। ईसीबी संघर्ष समिति के बैनर तले किये गये इस प्रदर्शन शशि  शेखर, रमेश, घनश्याम, मनोज, संतोष, मनमोहन, आदित्य, गिरिराज व्यास, दिनेश व्यास, गणेश व्यास, कृष्ण किराड़ू,  रामेश्वरलाल, उत्तम कुमार, श्रीनिवास, रमेश, ,राजकुमार, शिव भगवान, धनसुख, शिवप्रकाश, विष्णु स्वामी, नरेंद्रसिंह,  सुरेश किराड़ू, लालचंद, सत्यनारायण आदि उपस्थित रहे।