खबर - हिमांशु मिड्ढा
हनुमानगढ़ । गुरूवार को टाउन स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में श्री अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति का अनावरण किया गया । ट्रस्ट सचिव गोयल ने बताया कि मूर्ति स्थापना के मुख्य यजमान अग्रोहा विकास ट्रस्ट अध्यक्ष सतीश कुमार बंसल ठेकेदार, उपाध्यक्ष सागरमल लड्ढ़ा,पुरूषोतम दादरी द्वारा सपत्नीक विधिवत पूजा अर्चना कर मंत्रोचारण के साथ पंण्डित झमनमल शास्त्री के द्वारा करवाई गई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया । मूर्ति स्थापना के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाहर से पधरे अतिथि अग्रवाल समाज समिति जं. के अध्यख गधेश बसंल,अमृत लाल गर्ग,साधुराम सिंगला,राधाकिशन सिंगला,श्रीकांत चाचाण,राजेश दादरी,पार्षद महादेव भार्गव,श्रीनिवास ,एडवोकेट जगदीश गुप्ता,सुरेश गुप्ता, वीपी गोयल, विजय रौंता, रतनलाल नागौरी,सत्यनाराण चमडिय़ा,अरूण अग्रवाल, धीसाराम गर्ग,हरी खदरीया,जीया लाल अग्रवाल,कृष्ण अवतार खदरीया,राज कुमार अग्रवाल,राजेन्द्र बंसल,सुशील गर्ग, सुरेन्द्रपाल गुप्ता, डॉ.बीडी लालगडिया, कद्दुराम पटवारी, विनोद दादरी, शंकर गुप्ता,रविन्द्र जिन्दल,वीके सिंगला, व अन्य समाज सदस्य मौजूद थे।