खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -राजस्व लोक अदालत अभियान के अंतर्गत न्याय आपके द्वार शिविर उपखंड में 2 माह तक चलेगा इस अभियान के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में कैंप का आयोजन हो रहा है वहां पर लोगों को पूर्ण न्याय मिल रहा है और ग्रामीण उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु सहित सभी अधिकारियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत शुक्रवार को उपखंड के बाबई क्षेत्र में ढाणी नुनाला में न्याय आपके द्वार कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 50 वर्षों से चले आ रहे हैं सुरजाराम तथा झुथाराम गुर्जर के परिवार का संयुक्त रुप में खाता बढ़ता बढ़ता काफी पेचीदा हो गया तथा एक पूरी ढाणी बस गई लोगों को रास्ते की समस्या आने लगी और खातेदारों की संख्या 55 हो गई। इस पर बार-बार लोगों को समस्या आती रही और जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को समय-समय पर इसके लिए अवगत कराया लेकिन न्याय आपके द्वार जब इस ढाणी में पहुंचा तो उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ,तहसीलदार बंशीधर योगी, राकेश कुमार तथा पटवारी सूरजमल सैनी ने पूरे मामले को समझा और आपसी समझाइश के बाद उपखंड अधिकारी ने सभी खातेदारों को सहमत कर 55 लोगों को एक साथ बिठाकर न्याय दिलवाया और तुरंत बाबई में उक्त खाते का विभाजन प्रस्ताव स्वीकार किया। तथा मौके पर ही नामकरण खोला गया जैसे ही यह सूचना आई तो पूरे ग्रामीण फूले नहीं समाए और उपखंड अधिकारी का धन्यवाद किया।