Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

11 मई को शक्ति संकल्प दिवस मनायेंगे नवलगढ़ के युवा

नवलगढ़ -संकल्प से सिद्धि नव भारत निर्माण के अंतर्गत प्रदेश संयोजक डॉ.लोकेश चतुर्वेदी के निर्देश पर नवलगढ़ विधानसभा संयोजक योगेन्द्र मिश्रा में बताया कल नवलगढ़ की युवा शक्ति द्वारा पोकरण परमाणु परीक्षण के   बीस साल पूरे होने पर कल भाजपा किसान मोर्चा कॉलेज रोड़ स्थीत कार्यालय में शक्ति संकल्प दिवस के रूप में दोपहर 1 बजे मनाया जायेगा । जिसके अंतर्गत युवाओ को नव भारत निर्माण के लिए संकल्प पत्र भी भरवाये जायेंगे । कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओ को विशेषकर जोड़ा जा रहा है जिसमे कॉलेज , स्कूल के विद्यार्थियो से आज अभियान की टीम ने सम्पर्क किया ।