Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तेतरवाल ने की अपनी नई पारी की शानदार शुरुआत ,बरसने लगे भामाशाह

प्रतापपुरा-सेठ दुर्गादत्त जटिया राउमावि बिसाऊ के प्रधानाचार्य के रूप में पूरे राजस्थान में ख्याति प्राप्त करने के बाद अचानक नाटकीय घटनाक्रम में निलंबन का दंश झेलने के बाद बहाल होकर प्रधानाचार्य राउमावि प्रतापपुरा के पद पर कार्य ग्रहण करते ही कमलेश कुमार तेतरवाल ने अपनी नई कर्मस्थली पर भी पूरे जोश व उत्साह से कार्य शुरू कर दिया है। बुधवार को कार्यग्रहण करते हुए प्रतापपुरा पंचायत में खुशी का माहौल देखा गया व आज लगभग 25 ग्रामीणो ने विद्यालय पहुंच कर तेतरवाल का स्वागत किया। इस अवसर तेतरवाल द्वारा अनोपचारिक बैठक आयोजित कर स्टाफ व ग्रामीणों के बीच अपनी आगामी कार्ययोजना रखी। ग्रामीणों ने भी अपने सुझाव दिए। विद्यालय विकास व नामांकन वृद्धि पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान तेतरवाल की पहल पर प्रधानाचार्य व स्टाफ ने 15000 रुपये देने की घोषणा की। माहौल बनते ही शंकरलाल जांगिड़ ने प्रधानाचार्य हेतु 15000 रुपये की एक टेबल व सेवानिवृत सबइंस्पेक्टर उम्मेद सिंह खटकड़ ने विद्यालय में आर ओ लगवाने की घोषणा की। ये भी तय किया गया कि ग्रामीण शीघ्र ही विधयाक व सांसद से मिलकर भी विद्यालय विकास में सहयोग के लिए आग्रह करेंगे। इस अवसर पर  उम्मेद सिंह खटकड़, जोखिराम खटकड़,हवासिंह भेड़ा, रामेश्वर भेड़ा, नरेंद्र खटकड़,शंकर जांगिड़,रामनिवास खटकड़,रिछपाल भेड़ा, कन्हैयालाल मेघवाल,पवन खटकड़,भोपाल सिंह मीणा, रणधीर खटकड़,सुशीला चाहर,अनिता,सीमा कटेवा,सन्तोष भेड़ा, शकुंतला मान, जयकरण सिंह, भवानीसिंह,आशा कटारिया, मंजू तेतरवाल, सुनील आदि उपस्थित रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य अभिलाषा ने प्रधानाचार्य को कार्यभार सौंपते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।