खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । थाना इलाके के पिलोद गांव की एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया की पिलोद गांव की महिला ने मामला दर्ज कराते हुए बताया की उसका पीहर कस्बे में है।गत वर्ष अक्टूबर माह में वह अपने पीहर आई हुई थी। उनके खेत के पडोसी कुम्हारो का बास निवासी व्यक्ति का उनके घर आना जाना था। पांच अक्टूबर को झंडूराम ने उसे खेत में कपास काटने के बहाने बुलाया। जब वो खेत में गई तो वहां आरोपी ने उसे अकेला पाकर उसके साथ ज्यादती की और किसी को बताने पर उसको देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल करवा कर मामले का अनुसंशान शुरू कर दिया है।