Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्य स्तरीय समारोह में 117 भामाशाहों का हुआ सम्मान ,

खबर - विकास कनवा 
भामाशाह सम्मान समारोह-2018
जयपुर। स्थानीय बिड़ला सभागार में गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में 117 भामाशाह तथा 50 प्रेरकों को सम्मानित किया गया। 
राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में इस वर्ष न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा 763 लाख रुपये राशि का सर्वाधिक सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इसी प्रकार हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा कॉम्पलेक्स, रेल मगरा द्वारा 665.55 लाख, हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड, आमेर द्वारा 379.07 लाख, क्यू.आर.जी.फाउण्डेशन अलवर द्वारा 348.79 लाख, चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स लिमिटेड कोटा द्वारा 336.04 लाख,  राजेश धशोरा, वाइस प्रेसीडेंट हिंदुस्तान जिंक, भीलवाड़ा द्वारा 336 लाख संघवी शांतिलाल लाधमाल मरडिया जैन गुलालवाड़ी, मुम्बई द्वारा 316.00 लाख, हरिप्रसाद बुधिया द्वारा 308.85 लाख रुपये राशि का का शिक्षा क्षेत्र में सहयोग किए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया।

भामाशाह सम्मान समारोह में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 278.96 लाख, हैवल्स इण्डिया लिमिटेड, अलवर द्वारा 237.48 लाख, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, नीमराणा द्वारा 227.00 लाख, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जोधपुर द्वारा 159.00 लाख, होण्डा मोटरसाईकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा.लि. टपूकड़ा द्वारा 154.24 लाख, युनाईटेड ब्रुवेरीज लिमिटेड, गुरुग्राम द्वारा 143.78 लाख, अल्ट्राटेक सीमेंट लि. चित्तौड़गढ़ द्वारा 129.89 लाख,  देवीसिंह राजपुरोहित, पाली द्वारा 125.00 लाख, तिलोक चन्द मोतीलाल चौपड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट, गंगाशहर बीकानेर द्वारा 120.59 लाख,  सजन बजाज, ठाणे द्वारा 119.03 लाख, जागृति 
 जयकृष्ण जाजू, वैशाली नगर जयपुर द्वारा 114.34 लाख, बजाज सीएसआर, महाराष्ट्र द्वारा 112.29 लाख, भारती फाउण्डेशन, नई दिल्ली द्वारा 105.70 लाख रुपये राशि शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रदान की गयी है। 

इसी प्रकार ज्योतिबेन अगरचन्द कलाजी चेरिटेबल ट्रस्ट, गोरेगांव मुम्बई द्वारा 80.83 लाख,  केसर देवी नन्द कुमार काबरा चेरिटेबल ट्रस्ट, सूरत द्वारा 80.63 लाख, एस.एम.सहगल फाउण्डेशन गुडगांव हरियाणा द्वारा 76.19 लाख, एफ.सी.आई. अरावली जिप्सम एण्ड मिनरल्स लिमिटेड जोधपुर द्वारा 75.03 लाख, जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था, पूणे महाराष्ट्र द्वारा 74.59 लाख, मोजेक इंडिया प्रा.लि. गुड़गाँव द्वारा 73.75 लाख, कजारिया सिरेमिक लिमिटेड, भिवाड़ी अलवर द्वारा 70.13 लाख, मोदीसन चेरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई द्वारा 70.00 लाख, श्री राम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि. पथरेड़ी अलवर द्वारा 69.38 लाख, बॉश इण्डिया फाउण्डेशन, सीतापुरा जयपुर द्वारा 61.86 लाख, हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस, उदयपुर द्वारा 61.74 लाख,  रशाल कंवर, बीदासर चूरु द्वारा 57.03 लाख, अदाणी फाउण्डेशन,बारां द्वारा 56.92 लाख, पेरनोड रिकार्ड इण्डिया प्राइवेट लि. बहरोड़, अलवर 56.80 लाख,  नरेन्द्र कुमार बोहरा एवं तन्सुख बोहरा, राजसमन्द द्वारा 53.83 लाख, श्री रविन्द्र कुमार अग्रवाल, गुरुग्राम द्वारा 53.73 लाख, हिन्दुस्तान जिंक लि. देबारी उदयपुर द्वारा 53.00 लाख, एस.के.शाह पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट, बाड़मेर द्वारा 51.60 लाख रुपये राशि का सहयोग शिक्षा क्षेत्र में किये जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया। 

राज्य स्तरीय समारोह में  गौतम आर. मोरारका, बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा 48.43 लाख, सेन्ट गोबेन इण्डिया प्राईवेट लि. भिवाड़ी अलवर द्वारा 47.23 लाख, सिंगवर्क फाउण्डेशन, अलवर द्वारा 43.19 लाख, मेटसो इण्डिया प्राइवेट लि. अलवर द्वारा 38.62 लाख, सीतादेवी तोषनीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता द्वारा 35.78 लाख, इंडिया इंफोलाईन फाउण्डेशन, मुम्बई द्वारा 35.65 लाख, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जोधपुर द्वारा 35 लाख, जी.आर.सी. लाजिस्टिक प्रा.लि. मालकपेट हैदराबाद द्वारा 34.71 लाख, गणेशीलाल एजुकेशन फाउण्डेशन अलवर द्वारा 34.54 लाख, श्री सीमेंट लि. रास पाली द्वारा 34.47 लाख, एस.आर.एफ. लिमिटेड तिजारा, अलवर द्वारा 34.40 लाख, श्रीमती कमला भोई, डूंगरपुर द्वारा 34.11 लाख, डैकिन एयरकंडिशनिंग इण्डिया प्रा.लि. नीमराणा, अलवर द्वारा 33.33 लाख, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, मुम्बई द्वारा 32.62 लाख, श्री शंभुदयाल, दौसा द्वारा 32.49 लाख, बी.जी.चेरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता द्वारा 32.25 लाख, श्री कांतिलाल भण्डारी, पाली द्वारा 32.00 लाख, लिट्रेसी इंडिया, गुड़गांव द्वारा 31.79 लाख, आई.डी.एफ.सी. फाउण्डेशन, नई दिल्ली द्वारा 31.07 लाख, जोधपुर राउण्ड टेबल, जोधपुर द्वारा 30 लाख, रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पदमिनी द्वारा 30 लाख, सौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान लि. जयपुर द्वारा 29.36 लाख,  दिनेश सुथार, चूरु द्वारा 29 लाख, इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. जयपुर द्वारा 26 लाख, अल्ट्राटेक सीमेंट लि. कोटपुतली, जयपुर द्वारा 25.76 लाख, पिंकसिटी ज्वैल्स हाउस प्रा.लि. जयपुर द्वारा 25 लाख, जिलेट इण्डिया लि. अलवर द्वारा 24.78 लाख, जे.आर.आर.टी. 215 चेरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर द्वारा 23.50 लाख, श्री सीमेंट लि. खुशखेड़ा, अलवर 23.09 लाख, श्री चुन्नीलाल, सीकर द्वारा 21.75 लाख, लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन, भरतपुर द्वारा 21.65 लाख, किशनगढ़ हवाई हड्डा, अजमेर द्वारा 21.42 लाख, राउण्ड टेबल वी.यू.टी.आर. 234 उदयपुर द्वारा 21.35 लाख, श्री मदनगोपाल तोसनीवाल, कोलकाता द्वारा 21.22 लाख रुपये राशि का सहयोग करने पर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार  भोमराज जी सरावगी, कोलकाता द्वारा 20.90 लाख, श्री गंगाराम बैन्दा, नागौर द्वारा 20 लाख, राउण्ड टेबल इण्डिया, जयपुर द्वारा 20 लाख, आशियाना हाउसिंग लि. भिवाड़ी द्वारा 19.57 लाख, श्रीमती शरद दीवान, जयपुर द्वारा 19.50 लाख, माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि, अलवर द्वारा 18.40 लाख, अजमेर राउण्ड टेबल-291 चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 18.35 लाख, जयपुर पिंकसिटी राउण्ड