Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोशल मीडिया पर जाति धर्म के नाम पर मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई -वीरेंद्र मीणा

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -खेतड़ी पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ,पूर्व पालिका अध्यक्ष सीताराम वर्मा ,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रघुनंदन शाह, डॉक्टर सोमदत्त भगत ,व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक ,पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती शशि सैनी ,अमर चंद शर्मा, योगेंद्र मान, सहित दर्जनों सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे बैठक में योगेंद्र मान ने पुलिस उप अधीक्षक को अवगत करवाया कि दूदवा की पहाड़ी में भारी ब्लास्टिंग होती है जिस पर रोक लगाई जाए। वहीं पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने सभी को बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर जाति धर्म के नाम पर लोग मैसेज वायरल कर रहे हैं जो कि काफी भड़काऊ होते हैं इससे सांप्रदायिक घटनाएं हो सकती हैं ऐसे मैसेज करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीएलजी सदस्यों में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की ।वहीं क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी को देखते हुए पानी का छिड़काव करने की बात भी कही। इस मौके पर एडवोकेट अजीत सिंह, महेंद्र पारीक, पवन कुमावत, प्रदीप शर्मा, ए एस आई विद्याधर, नेतराम जांगिड़ मौजूद रहे।