Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अम्बेडकर क्लब ने जीता उद्घाटन मैच

खबर - राकेश सोनी 
बुगाला की लाम्बी जोहड़ी में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू 32 टीमें ले रही है भाग
कोलसिया।बुगाला गांव के लाम्बी जोहड़ी क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता विक्रम सिंह जाखल थे। विशिष्ट अतिथि प.स.स.ओमप्रकाश बुगालिया तथा आनंद बुगालिया थे। उद्धघाटन मैच बुगाला की अम्बेडर क्लब टीम तथा बास नानग के बीच खेला गया। बास नानग ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 58 रन बनाए जवाब में बुगाला की टीम ने 3 गेंद शेष रहते ही मैच को 4 विकेट से जीत लिया। कार्यक्रम से पूर्व वहां पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा  जाखल का साफा पहना व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संबोधन में जाखल ने भी सभी का आभार प्रकट किया और कहा युवाओं का साथ सबसे बड़ी ताकत है उसी से ही नये भारत का निर्माण संभव है। खेल हमारी संस्कृति तथा भाईचारे का प्रतीक है  ऐसा विकल्प है जो युवाओं को साथ मिलकर रहने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर मूलचंद बुगालिया, जितेन्द्र सिंह, सूबेदार राजेंद्र बुगालिया, धर्मेंद्र बुगालिया, जगमाल बुगालिया, करणीराम, जगदीश, नन्दलाल,विजय जांगिड़, अशोक कुमार, सचिन सोनी, यूसुफ अली, आरिफ अली आदि समेत अनेक लोग मौजूद थे।