राजसमाचार डेस्क
नवलगढ़।सीकर रोड स्तिथ भाजपा कार्यालय में आज भाजयुमो जिला अध्यक्ष सतीश गजराज की सहमति से भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री व नवलगढ विधानसभा प्रभारी सुनील सामरा ने चार भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्षो की नियुक्ति की। जिसमे कारी मण्डल अध्यक्ष पद पर श्याम सुन्दर सोनी, डूमरा मण्डल सुनील गौरा, चेलासी मण्डल मनीष कुमावत, बसावा मण्डल राजेन्द्र सैनी को जिमेदारी दी गयी। इस अवसर भाजपा नेता रवि सैनी ने चारों युवा मोर्चा के अध्यक्षो का माल्यार्पण कर बधाई दी और कहा भाजयुमो पदाधिकारियो की पार्टी में भूमिका महत्वपूर्ण है, पार्टी व सगंठन को नई ताकत मिलेगी। भाजयुमो के चारो मण्डल अध्यक्ष शिघ्र ही अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। इस अवसर पर भाजयुमो शहर मण्डल अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, शहर मण्डल अध्यक्ष जयंती बील, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य धने सिंह शेखावत महामंत्री रामगोपाल चोबदार, मनीष विश्नोलिया, विधानसभा मीडिया प्रभारी रवि ढंड, दिनेश सैनी, विकेश रॉयल राजकुमार सैनी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।