खबर -विकास कनवा
नवलगढ़ -विधानसभा की ढिगाल ग्राम पंचायत में शनिवार को राजस्थान फसली ऋण माफी योजना 2018 कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रधान गजधार ढाका ने कहा कि भाजपा आमजन के हितों वाली पार्टी ह।उन्होंने यशस्वी मुख्य्मंत्री वसुंधरा राजे को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका,अध्यक्षता किसान मोर्चा जिलाअध्यक्ष मोहन चुड़ीवाल,विशिष्ठ अतिथी पंचयात समिति सदस्य रवि सैनी डूमरा मण्डल अध्यक्ष महिपाल सिंह बलौदा, शहर महामंत्री मनीष विश्नोलिया, फूलचन्द सैनी,देवगांव नुआ सरपंच सागरमल कालेर मचंस्थ अतिथि रहे। अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने राजस्थान फसली ऋण माफी प्रमाण पत्र किसानों को वितरित किये। ढिगाल ग्राम पंचायत में 485 किसानों को 1 करोड़ 29 लाख 98 हजार 414 रूपयों के ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर सेवाराम कुलहरी, रामनिवास सोनी, देवकरण नेहरा, मोती चौराढी, केशर चौराढी, हरिकिशन डुडी, प्रकाश बिस्सू, नथूसिहं बिस्सू, सुभाष बिस्सू, शिशपाल रेपस्वाल, रामचन्द्र बिस्सू, मनोज बिस्सू, बहादुर जांगिड़, प्रताप नाईक सहित सैकड़ो ग्रामीण व महिलाये मौजूद रही। किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास डुडी ने कार्यक्रम का संचालन किया