खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - आने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा राजस्थान में कांग्रेस या किसी अन्य किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी पूरे 200 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी यह बात खेतड़ी बसपा विधायक पूरणमल सैनी ने गुरुवार को खेतड़ी मुख्य बस स्टैंड पर विशेष बातचीत में मीडिया से रूबरू होते हुए कही। बसपा विधायक ने कहा कि आज ही उप चुनाव के परिणाम आए हैं जिसमें भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। पूरे देश भर में पिछले 4:30 सालों में जनता ने मोदी के फार्मूला को देख लिया है चाहे उपचुनाव हो या आम चुनाव भाजपा को अब यूं ही मुंह की खानी पड़ेगी ।चाहे गठबंधन बने या ना बने। जनता को अब समझ में आ गया है कि यह भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं। इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार भाजपा की सरकार सत्ता में आने के बाद भी जनता को कुछ नहीं दे पाई है। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के बारे में बोलते हुए विधायक ने कहा कि मैं स्वयं बसपा विधायक दल का नेता हूं ।जहां तक मैं जानता हूं 2018 चुनाव में बसपा किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करने वाली है पूरे 200 विधानसभा पर अकेले चुनाव लड़ेगी हमने अभी कुछ दिनों पहले ही मनोज न्यांगली के संयोजन में सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया था यह रैली नागौर जिले से प्रारंभ होकर बीकानेर , गंगानगर ,चूरु, हनुमानगढ़, झुंझुनू ,सीकर, कोटपूतली ,खेतड़ी ,करोली, दोसा, भीलवाड़ा सहित 28 जिलों में होते हुए जयपुर पहुंची थी हर जगह लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है हम उचित प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारेंगे और पूरे 200 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे।