खबर - राकेश सोनी
कोलसिया।अलायंस क्लब की ओर से बुधवार को कोलसिया मे भामाशाह गिरधारीलाल जागिड का सम्मान किया गया।सार्वजनिक गैस्ट हाऊस में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाँ,दयाशंकर जागिड थे। अध्यक्षता मोहनलाल चूडीवाल ने कि।संजय बासोतिया, जनार्दन घोडेला, फुलचंद सैनी, नवलकिशोर शर्मा,झाबरमल दुत,शिंभुराम दुत,पुष्पेन्द्र कुमावत,लोकेश व अर्जुनलाल दुत विशिष्ट अतिथि थे।इस दौरान दमा,मधुमेह,नाक,कान व गला रोग शिवर भी आयोजन किया गया।जिसमे कई रोगी लाभावित हुए।