Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तुलसी विद्युत वेग को अपने अंदर कर लेती है समाहित -डा.कमलेश शर्मा

खबर - जयंत खांखरा 
 खेतङी -पर्यावरण प्रेमी गोपाल कृष्ण शर्मा ने बुधवार को वन विभाग सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को 551 पौधे तुलसी के भेंट किए।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ,विशिष्ट अतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर, डॉक्टर कमलेश कुमार शर्मा ,पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह, रेंजर विजय फगेडिया मौजूद रहे। डॉ कमलेश कुमार शर्मा ने कहा कि तुलसी एक पूजनीय पादप है इसकी हिंदू धर्म में खास मान्यता है इसको वृंदा के नाम से भी जाना जाता है वृंदा को भगवान विष्णु के सबसे प्रिय माना गया है वृंदा वन में पहले तुलसी के अनेकों पादप थे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यदि देखा जाए तो तुलसी विद्युत वेग को अपने अंदर समाहित कर लेती है। हमारे ऋषि-मुनियों ने घर के बीचो-बीच तुलसी का पौधा वर्षों पहले स्थापित किया था क्योंकि उनका मानना था कि जब आकाशीय बिजली गिरती है तो तुलसी का पौधा बिजली को अपने अंदर समाहित कर लेता है। एक रिसर्च के अनुसार वैज्ञानिकों ने भी यह माना है। कैंसर जैसे रोग में भी तुलसी लाभदायक है। पूर्व विधायक ने कहा कि गोपाल कृष्ण शर्मा एक पर्यावरण प्रेमी होने के नाते पीपल बरगद और तुलसी के पेड़ों को निरंतर  वितरित करते रहते हैं। जो एक अति विशिष्ट कार्य है यह अपने घर पर ही इन पौधों को तैयार करते हुए और निशुल्क वितरण कर पर्यावरण को हरा भरा रखने में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर मोहित सक्सेना प्रदीप सुरोलिया, चिंटू सुरोलिया ,राकेश शर्मा ,एडवोकेट पीयूष सुरोलिया, नरेश बङाऊ, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, आनंद सिंह, श्याम सुंदर ग्यारसी लाल , सुभाष आदि उपस्थित रहे।