Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गांव से निकली प्रतिभाएं ही आज देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही है-दिनेश सुंडा

खबर - अरुण मूंड 
अजाड़ी कलां की काजला की ढाणी में क्रिकेट प्रतियोगिता
झुंझुनूं। समीपवर्ती अजाड़ी कलां पंचायत की काजला की ढाणी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में गुमाना का बास और भोमपुरा की टीम के बीच मुकाबला हुआ। पहले खेलते हुए गुमाना का बास टीम ने 86 रन बनाए। जवाब में उतरी भोमपुरा की टीम 66 रनों पर ढेर हो गई। मैन आफ द पुरस्कार हरफनमौला प्रदर्शन करने पर प्रमोदकुमार को दिया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा थे। अध्यक्षता सरपंच ओमवती ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि विकास महला, अनूप महला आदि थे। इस मौके पर सुंडा ने खिलाडिय़ों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि गांव से निकली प्रतिभाएं ही आज देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही है। कार्यक्रम में मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार भोड़की की टीम के खिलाड़ी दारासिंह को दिया गया। इस मौके पर पवन-जितेंद्र काजला, संदीप काजला, शिवम काजला, नवीन काजला, योगेश काजला,  गुगन काजला, रामपाल महला, चंदगीराम महला, सुभाष महला, सुरेंद्र काजला, संदीप काजला, संजू काजला, हरपाल महला, रामस्वरूप काजला, धर्मपाल शर्मा, विकास, जयप्रकाश, अजीत, अशोक, नरेंद्र व पवन आदि मौजूद थे।